बहरागोड़ा कॉलेज में छात्र संघ का चुनाव
Advertisement
आजसू ने सभी छह सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की
बहरागोड़ा कॉलेज में छात्र संघ का चुनाव बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में 20 सितंबर को होने वाले छात्र चुनाव में आजसू ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. मंगलवार को स्थानीय नेताजी सुभाष शिशु उद्यान में आजसू के प्रखंड अध्यक्ष रास बिहारी साव की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि आजसू सभी छह सीटों […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में 20 सितंबर को होने वाले छात्र चुनाव में आजसू ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. मंगलवार को स्थानीय नेताजी सुभाष शिशु उद्यान में आजसू के प्रखंड अध्यक्ष रास बिहारी साव की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि आजसू सभी छह सीटों पर उम्मीदवार देगी. बैठक में सभी छह उम्मीदवारों की घोषणा कर उनका स्वागत किया गया.
बैठक में तय हुआ कि अध्यक्ष पद से जयपाल मुंडा, उपाध्यक्ष पद से खुदीराम हेंब्रम, सचिव पद से ललिता मुर्मू, उप सचिव पद से मीणा मुंडा, संयुक्त सचिव पद से दीपक कुमार मांडी और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद से सुराई सोरेन उम्मीदवार होंगे. बैठक में उपस्थित छात्र छात्राओं ने सभी उम्मीदवारों का स्वागत किया. रास बिहारी साव ने कहा कि इस चुनाव में आजसू एक चुनौती के रूप में उभरेगा. सभी पदों पर योग्य उम्मीदवार खड़े किये गये हैं.
संगठन के छात्र अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार प्रसार में जुट जायें. बैठक में चंद्र मोहन हांसदा, अशोक बारिक, गोरिंद सोरेन, दिलिप माइती, शिव शंकर विशाल, समीर पानी, जयदेव सीट, नारायण टुडू, सुनील टुडू समेत अनेक छात्र और छात्राएं उपस्थित थे.
जयपाल मुंडा अध्यक्ष और खुदीराम हेंब्रम उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार
सचिव पद से ललिता मुर्मू और उप सचिव पद से मीणा मुंडा होंगी उम्मीदवार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement