घाटशिला : घाटशिला के काशिदा निवासी रौनक राज पंकज मुंबई में भारत राइट्र्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके त्रिपाठी के हाथों सम्मानित किये गये हैं. उन्हें श्री त्रिपाठी ने 50 हजार रुपये देकर सम्मानित किया. रौनक ने बताया कि सरस्वती माता की महिमा अपरमपार है. 9 वीं कक्षा उत्तीर्ण रौनक को भोजपुरी गीत गाने का शौक है.
उनके द्वारा गाये भोजपुरी गीत के कई कैसेट निकल चुके हैं. उन्हें हाल में ही भोजपुरी भजन के लिए मुंबई में 50 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया. रौनक ने बताया कि उनके द्वारा गाये गये भोजपुरी भजन के कई अलबम बाजार में हैं. उनके द्वारा लिखे गये गीतों को पवन सिंह, कल्लू, कल्पना के अलावा कई कलाकार गा चुके हैं. इस वर्ष वे होली के मौके पर उनके द्वारा लिखे गये गीतों का अलबम रिलीज होगा.