चाकुलिया में उपायुक्त ने की कई योजनाओं की जांच
Advertisement
बीडीओ से पूछा,कार्यस्थल पर बोर्ड क्यों नहीं लगा है
चाकुलिया में उपायुक्त ने की कई योजनाओं की जांच चाकुलिया : पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार ने बुधवार को चाकुलिया प्रखंड का दौरा किया. वहीं प्रखंड कार्यालय में बीडीओ गिरिजा शंकर महतो और सीओ गणेश महतो के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने आधार संख्या, मनरेगा की संख्या, प्रखंड कर्मियों की […]
चाकुलिया : पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार ने बुधवार को चाकुलिया प्रखंड का दौरा किया. वहीं प्रखंड कार्यालय में बीडीओ गिरिजा शंकर महतो और सीओ गणेश महतो के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने आधार संख्या, मनरेगा की संख्या, प्रखंड कर्मियों की उपस्थिति पंजी देखी. उन्होंने सीओ सह प्रभारी एमओ गणेश महतो से राशन कार्ड संबंधित जानकारी प्राप्त की. उपायुक्त ने भातकुंडा पंचायत के भातकुंडा गांव में मनरेगा और भूमि संरक्षण विभाग के तहत निर्मित डोभा की जांच की.
उन्होंने कार्य स्थल पर लाभुक गोकुल नायक और मशीन से निर्मित डोभा के लाभुक से डोभा निर्माण की जानकारी ली. उपायुक्त भातकुंडा गांव की पगडंडियों से पैदल ही योजना स्थल पहुंचे . भातकुंडा में उन्होंने डोभा निर्माण स्थल पर बोर्ड नहीं देख कर बीडीओ से पूछा कि बोर्ड क्यों नहीं लगाया गया है. उनके साथ विशिष्ट पदाधिकारी विदेश्वरी ततमा, बीडीओ, सीओ, पंचायत सचिव भुवनेश्वर दास उपस्थित थे. उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी जायजा लिया. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश चंद्र महतो को परिसर में डाली गयी मिट्टी को समतल करने की बात कही.
कोष खाली, स्कूल में नहीं बना मध्याह्न भोजन
उपायुक्त अमित कुमार ने बुधवार को धालभूमगढ़, जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीके तिवारी ने पटमदा, आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत ने बहरागोड़ा, डीसीएलआर मनोज कुमार रंजन ने बोड़ाम प्रखंड का दौरा किया. सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने प्रखंड में योजनाअों का निरीक्षण किया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीके तिवारी ने पटमदा के बांगुड़दा पंचायत में पांच डोभा का निरीक्षण किया.
साथ ही स्वास्थ्य उप केंद्र का निरीक्षण किया. उप केंद्र में डॉक्टर मौजूद नहीं थे जिसके बारे में बताया गया कि वे देवघर(बाबा धाम) डयूटी में गये हुए हैं. बांगुड़दा जाने के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने रांगाटांड़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. स्कूल खुला हुअा अौर बच्चे मौजूद पाये गये, लेकिन वहां बच्चों को मध्यान भोजन नहीं मिल रहा था. पूछे जाने पर मौजूद शिक्षक ने बताया कि गोदाम से चावल मिला है,
लेकिन आकस्मिक मद में राशि नहीं रहने के कारण दाल, सब्जी, लकड़ी की खरीद नहीं हो पा रही है इसलिए बच्चों का मध्यान नहीं भोजन बन पा रहा है. आपूर्ति पदाधिकारी ने उधार या दूसरी व्यवस्था से सामान मंगा कर बच्चों को मध्यान भोजन देने तथा किसी स्थिति में मध्यान भोजन बंद नहीं करने का आदेश दिया. इसके बाद सामान मंगाकर बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया गया. बांगुड़दा से लौटते समय जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने पुन: स्कूल में जाकर जायजा लिया तो पाया कि बच्चों को मध्यान भोजन दिया गया है.
छात्राओं से पूछे कई सवाल, एक का मिला जवाब
उपायुक्त अमित कुमार ने प्रखंड कार्यालय से सटे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने कक्षा दसवीं और ग्यारहवीं की छात्राओं से कई सवाल किये. छात्राएं एक सवाल का जवाब दे पायी. इससे उपायुक्त ने विद्यालय के शिक्षकों को और ज्यादा मेहनत करने की बात कही.
डीसी ने किया कस्तूरबा स्कूल, प्रखंड और अंचल कार्यालय का निरीक्षण
सीएचसी में गंदगी देख हुए नाराज, सफाई के निर्देश
धालभूमगढ़.पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार ने बुधवार को कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय, धालभूमगढ़ प्रखंड, अंचल कार्यालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रखंड कार्यालय में बीडीओ से मनरेगा के संबंध में जानकारी ली. अंचलाधिकारी से सुखाड़ की जानकारी प्राप्त की. डीसी ने कहा कि किसानों से कृषि इनपुट योनजा के तहत आवेदन प्राप्त हुए हैं और प्रक्रिया पूरी कर उन्हें राशि का भुगतान कैसे किया जाय.
इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. ताकि किसानों को राहत मिले. इसके बाद डीसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. अस्पताल के निरीक्षण के दौरान परिसर में गंदगी देख कर चिकित्सा प्रभारी डॉ असगर से अस्पताल को साफ रखने का निर्देश दिया. दूसरी ओर ओपीडी में चिकित्सका डॉ संगीता लाल से दवा के संबंध में जानकारी ली.
नरसिंहगढ़ में लगभग 3 करोड़ की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदघाटन से पूर्व टूटने के मसले पर जानकारी प्राप्त की. उन्होंने भवन बनाने वाली एजेंसी के संबंध में जानकारी ली. इस मामले में स्पष्टीकरण पूछने की बात कही. इसके बाद डीसी ने महुलीशोल स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया.
स्कूल की छात्राओं से विषय बार जानकारी ली. स्कूल की वार्डन सीमा मल्लिक ने विद्यालय में पानी की समस्या की जानकारी दी. स्कूल का निरीक्षण करने के बाद डीसी नूतनगढ़ में मनरेगा से बन रहे तालाब का निरीक्षण किया. उन्होंने योजना स्थल पर सूचना बोर्ड लगाने का आदेश दिया. इस मौके पर सीओ हरिश चंद्र मुंडा, बीडीओ पूनम कुजूर समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement