घाटशिला : घाटशिला बीडीएसएल डिग्री महिला कॉलेज के स्नातक पार्ट वन में 1250 नामांकन लेने को स्वीकृति मिली है, लेकिन अबतक सिर्फ 78 छात्राओं का नामांकन हुआ है. कोल्हान विश्वविद्यालय के आदेशानुसार छात्राओं को ऑनलाइन नामांकन लेना हैं. कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ पुष्कर बाला ने बताया कि
ऑनलाइन नामांकन के लिए छात्राओं को बैंक का चक्कर लगाना पड़ रहा है. इसके कारण नामांकन कम हुआ है. नामांकन के लिए 120 छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन भरा है. गुरुवार तक कला में 65 और वाणिज्य संकाय में 13 नामांकन हो पाया है.