साक्ष्य मिटने से उलझी हत्याकांड की गुत्थी
Advertisement
सीएम ने न्याय का दिलाया भरोसा
साक्ष्य मिटने से उलझी हत्याकांड की गुत्थी उग्र भीड़ की छात्रावास में तोड़फोड़ से बढ़ी परेशानी डीएनए टेस्ट से हत्या का राज खुलने की उम्मीद घाटशिला : घाटशिला के बिक्रमपुर स्थित बेथनी छात्रावास में रामचंद्र गिरी (10) की हत्या की गुत्थी ऐसी उलझी कि घटना के 15 दिन बाद पुलिस खुलासा नहीं कर सकी. पुलिस […]
उग्र भीड़ की छात्रावास में तोड़फोड़ से बढ़ी परेशानी
डीएनए टेस्ट से हत्या का राज खुलने की उम्मीद
घाटशिला : घाटशिला के बिक्रमपुर स्थित बेथनी छात्रावास में रामचंद्र गिरी (10) की हत्या की गुत्थी ऐसी उलझी कि घटना के 15 दिन बाद पुलिस खुलासा नहीं कर सकी. पुलिस ने सुराग तलाशने का काफी प्रयास किया. पुलिस को वैज्ञानिक तरीके से जांच का सहारा लेना पड़ा. नौबत डीएनए टेस्ट तक आ पहुंची. दरअसल, घटना की सुबह 27 जून को छात्रावास में उग्र भीड़ की ओर से तोड़फोड़ और बवाल के कारण काफी साक्ष्य मिट गये. खोजी कुत्ता भी सुराग तलाशने में नाकाम रहा. सुराग तलाशने की बजाय पुलिस पांच घंटों तक उग्र भीड़ को काबू करने में जुटी रही.
यह माना जा रहा है कि रामचंद्र की हत्या छात्रावास में रहने वाले ने ही की है. हत्यारों की संख्या एक से अधिक हो सकती है. पुलिस मानती है कि हत्या के तार छात्रावास से ही जुड़े हैं. मगर पांच घंटों तक हुआ बवाल रामचंद्र के हत्यारों को साक्ष्य मिटाने में सहायक बना. पुलिस हत्या के मामले में संदिग्ध कई छात्रों और संचालक तथा संचालिक से कई दिनों तक पूछताछ की. मगर उनसे कोई ऐसा सुराग नहीं मिला, जिससे पुलिस के हाथ हत्यारों की गर्दन तक पहुंच सके. छात्रावास को पुलिस ने कई दिनों तक खंगाला. मगर कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा. मृतक के नाखून, बाल आदि और संदिग्धों के खून डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है. इससे सुराग मिलने की उम्मीद जगी है.
धैर्य रखें, सच सामने आयेगा : ग्रामीण एसपी
ग्रामीण एसपी मो अर्सी ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. धैर्य रखें. हत्या का सच सामने आयेगा और हत्यारे पकड़े जायेंगे. उन्होंने कहा कि यह सच है कि 27 जून को उग्र भीड़ की ओर से छात्रावास में पांच घंटे तक तोड़फोड़ और हंगामा करने से अधिकांश साक्ष्य मिट गये. इससे पुलिस की परेशानी बढ़ी. खोजी कुत्ता भी साक्ष्य नहीं खोज पाया. उन्होंने कहा कि पुलिस हर दृष्टि कोण से मामले का सुराग तलाश रही है. मामले का उदभेदन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement