23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला नक्सली समेत दो गिरफ्तार

गुड़ाबांदा. जिलिंगडुंगरी में घर से जेरॉक्स मशीन जब्त गिरफ्तार महिला नक्सली समेत दो की निशानदेही पर पुलिस कर रही छापामारी ईनामी नक्सली कान्हु मुंडा उर्फ अर्जुन का गुप्त स्थान पर चल रहा है इलाज गुड़ाबांदा : बीते दो जुलाई को जिलिंगडुंगरी के पास पावड़ा पहाड़ पर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 […]

गुड़ाबांदा. जिलिंगडुंगरी में घर से जेरॉक्स मशीन जब्त

गिरफ्तार महिला नक्सली समेत दो की निशानदेही पर पुलिस कर रही छापामारी
ईनामी नक्सली कान्हु मुंडा उर्फ अर्जुन का गुप्त स्थान पर चल रहा है इलाज
गुड़ाबांदा : बीते दो जुलाई को जिलिंगडुंगरी के पास पावड़ा पहाड़ पर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 लाख का ईनामी नक्सली प्रमुख कान्हु मुंडा उर्फ अर्जुन के पैर में गोली लगने की सूचना है. सूत्रों के अनुसार उसका इलाज गुप्त स्थान पर चल रहा है. दूसरी ओर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर एक महिला नक्सली समेत दो को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर ग्रामीण एसपी मो अर्शी और एसपी अभियान प्रणवा नंद झा के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है.
हालांकि पुलिस किसी तरह की गिरफ्तारी से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि दो नक्सली आत्मसमर्पण करने वाले हैं.
सूत्रों के मुताबिक अभियान में पांच जुलाई को पुलिस ने जिलिंगडुंगरी के एक घर से जेरॉक्स मशीन बरामद किया है. संबंधित व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसके अलावा कई समान बरामद किया गया है. उक्त मशीन का इस्तेमाल नक्सली करते थे.
गौरतलब हो कि दो जुलाई को पावड़ा पहाड़ पर पुलिस और कान्हु मुंडा के दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई थी. पुलिस को भारी पड़ते देख नक्सली अस्थायी कैंप और तमाम सामान छोड़ भाग निकले थे. मुठभेड़ में दो नक्सलियों के घायल होने की बात पुलिस ने कही थी. एक की मौत की सूचना पर पुलिस ने शव की तलाश में बीहड़ों में छापेमारी अभियान चलाया था, लेकिन शव बरामद नहीं हुआ था. सूत्रों के मुताबिक नक्सली प्रमुख कान्हु मुंडा के पैर में गोली लगी है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें