केंदाडीह माइंस कोर कमेटी की बैठक
Advertisement
एक सप्ताह में खदान शुरू करने पर स्थिति स्पष्ट हो
केंदाडीह माइंस कोर कमेटी की बैठक मुसाबनी : रंगा पंचायत भवन में रविवार को केंदाडीह माइंस कोर कमेटी की बैठक अध्यक्ष सह मुखिया दुलारी सोरेन की अध्यक्षता में हुई. इसमें आइसीसी के जीएम की ओर से कमेटी को एक पत्र देकर केंदाडीह खदान के नवंबर तक संचालन की अनुमति मिलने की जानकारी दी गयी. इस […]
मुसाबनी : रंगा पंचायत भवन में रविवार को केंदाडीह माइंस कोर कमेटी की बैठक अध्यक्ष सह मुखिया दुलारी सोरेन की अध्यक्षता में हुई. इसमें आइसीसी के जीएम की ओर से कमेटी को एक पत्र देकर केंदाडीह खदान के नवंबर तक संचालन की अनुमति मिलने की जानकारी दी गयी.
इस पत्र में जीएम ने केंदाडीह खदान के संचालन में कोर कमेटी से सहयोग करने का आह्वान किया. मुखिया दुलारी सोरेन ने कहा कि एचसीएल प्रबंधन ने केंदाडीह खदान को नवंबर तक चालू करने की बात कही है. 18 जून की बैठक में कमेटी की ओर से प्रबंधन को केंदाडीह खदान चालू करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया था. यदि खदान चालू नहीं होता है, तो 27 जून से सभी कार्य बंद करने की बात कही थी.
उन्होंने कहा कि जीएम ने चार माह का समय लिया है. लेकिन चार माह बाद भी खदान शुरू नहीं होता है, तब क्या होगा, इस मुद्दे पर एक सप्ताह के अंदर एचसीएल-आइसीसी प्रबंधन और आइसीएमपीएल प्रबंधन के साथ कोर कमेटी के साथ बैठक कर स्पष्ट करने की बात कही गयी है. बैठक में पंसस मितेश चंद्र हांसदा, बोंगा रानी सोरेन, ग्राम प्रधान प्रफुल्ल सोरेन, वार्ड मेंबर लता राजवाड़, गायत्री देवी, बुढ़ान किस्कू के अलावे गुरूचरण राजवाड़, रसराज दास, हिमांशु सोरेन, बबलू सोरेन, देवराज किस्कू,अनंत सोरेन, उत्तम नारायण आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement