मझगांव : शराब के नशे में पिता शिरिश नायक की साबल से पीट-पीट कर हत्या के मामले में रोरुआ पुलिस ने हत्यारे बेटे निरंजन नायक को गिरफ्तार कर लिया है. उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. जमानत नहीं मिलने के कारण उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. सूचना के मुताबिक मझगांव से सटे मयूरभंज जिले के तेरंटी गांव में 14 जून को शिरिश नायक अपने घर के आंगन में बैठक कर गाना गा रहा था.
इसी दौरान उसका बेटा निरंजन कही से शराब पीकर घर लौटा. उसे अपने पिता को गाना-गाने से मना किया था. लेकिन उसके पिता ने अपने बेटे की बात अनसुनी कर दी. इससे नाराज होकर निरंजन ने घर से साबल निकाल लाया तथा अपने पिता की निर्ममता से पिटाई कर दी थी. जिसके कारण घटनास्थल पर ही शिरिश नायक की मौत हो गयी थी. घटना को अंजाम देने के बाद निरंजन फरार हो गया था.