8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केदारनाथ-बद्रीनाथ से लौटे 36 यात्री

घाटशिला : केदारनाथ- बद्रीनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में केदारनाथ- बद्रीनाथ की यात्रा कर रविवार की देर रात सभी यात्री घाटशिला रेलवे स्टेशन पर उतरे. समिति के अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में लोगों ने यात्रियों का जोरदार स्वागत किया. विदित हो कि समिति के नेतृत्व में 36 तीर्थ यात्री केदारनाथ- बद्रीनाथ की यात्रा पर […]

घाटशिला : केदारनाथ- बद्रीनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में केदारनाथ- बद्रीनाथ की यात्रा कर रविवार की देर रात सभी यात्री घाटशिला रेलवे स्टेशन पर उतरे. समिति के अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में लोगों ने यात्रियों का जोरदार स्वागत किया. विदित हो कि समिति के नेतृत्व में 36 तीर्थ यात्री केदारनाथ- बद्रीनाथ की यात्रा पर घाटशिला से 6 मई को रवाना हुए थे.

इसमें समिति के अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद, सचिव भुनेश्वर तिवारी, डॉ धर्मपाल लौंगिया, आशीष अग्रवाल, ममता अग्रवाल, पुत्र, राजेश अग्रवाल, उनकी धर्मपत्नी, दो पुत्र, विकास बसंल, बिल्लू अग्रवाल, सत्यजीत कुंडू, राजेश चौबे, बिशु दंडपात, चंचल सरकार, काजल डॉन, गुहिया दा, उनकी धर्मपत्नी समेत कई सदस्य गये थे. हरिद्वार-पुरी कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस से घाटशिला पहंुचने पर समिति के सदस्य समेत गणेश पोद्दार और कंचन कर ने माला पहना कर तीर्थ यात्रियों का जोरदार स्वागत किया.

बीरेंद्र प्रसाद सम्मानित. बीते 9 मई को केदारनाथ के पट खुलने पर मंदिर के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग, सीओ समेत अन्य लोगों ने समिति के अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद का शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया था. श्री लिंग ने श्री प्रसाद को सम्मानित करते हुए था कि घाटशिला के लोगों ने उनके आगमन पर विशेष ध्यान दिया. उनका जोरदार स्वागत किया था. इसलिए समिति के नेतृत्व में जो भी सदस्य केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा पर आयेंगे. उनका यहां स्वागत होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें