चाकुलिया : चाकुलिया के शांति पल्ली कॉलोनी स्थित नव निर्मित रामकृष्ण परमहंस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रविवार की शाम भजन संध्या का आयोजन किया गया. पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध गायक श्रीकुमार चट्टोपाध्याय और शुभांकर भाष्कर ने बंगला भक्ति गीतों पर लोगों को खूब झुमाया. कार्यक्रम की शुरुआत शुभांकर भाष्कर ने गुरु वंदना से की. इसके बाद आमाय निये बेड़ाय हाथ धोरे, आर कि कोरे भुली मां गो, चक्र सुदर्शन छोड़ते हो जैसे गीतों का देर रात्री तक श्रोताओं ने लुफ्त उठाया.
कार्यक्रम के पूर्व उद्योग पति सह समाज सेवी श्यामल खां ने श्रीकुमार चट्टोपाध्याय और शुभांकर भाष्कर को गुलदस्ता देकर मंच पर स्वागत किया. इस अवसर पर अरधेंदु दास, जवाहर लाल महतो, डॉ विनय कुमार महता, मनींद्र नाथ पालित, संतोष घोष, पशुपति बांसुरी, अखिलेश सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.