धालभूमगढ़ : पूर्व विधायक सह झामुमो के जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि टूट जायेंगे पर झुकेंगे नहीं. ऐसा कह कर उन्होंने भूमि पुत्र सुदेश महतो को ललकारा है. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भाजपा सरकार को समर्थन दिया है. इस प्रकार का बयान से राज्य के 3.5 करोड़ जनता का अपमान है. सुदेश महतो तय करें कि वे मूलवासी के साथ रहेंगे या बाहरी के साथ.
ऐसी बयानबाजी के बाद भी सरकार को समर्थन देते रहना शर्म की बात है. सत्ता के लोभ में आजसू भाजपा को समर्थन दे रही है. मौके पर कई झामुमो नेता उपस्थित थे.
धालभूमगढ़ में झामुमो की पदयात्रा. झामुमो प्रखंड कमेटी ने बुधवार को जुगीशोल पंचायत में पदयात्रा के माध्यम से जन जागरण अभियान चलाया. तिलाबनी में सिद्धू कान्हु की मूर्ति पर मार्ल्यापण कर पदयात्रा शुरू हुई. दोलकी, तिलाबनी,पांडूदा, चतरो पहुंचा. बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सिद्धेशोल होकर सुंडीशोल पहुंची.
यहां सभा की गयी. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामदास सोरेन जुलूस में शामिल थे. कार्यकर्ता हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे और नारे लगा रहे थे. पदयात्रा का नेतृत्व अर्जुन हांसदा, चैतन मुर्मू, धीरेन पाल, जयपाल सोरेन, शेख निजामुद्दीन, विक्रम सोरेन, मंगल हांसदा, मोतीलाल मुंडा, मनो रंजन सोरेन ने किया.