20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकुलिया : बीस सूत्री के अध्यक्ष बने शंभू नाथ

चाकुलिया : राज्य सरकार के प्रधान सचिव अमित खरे ने भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शंभु नाथ मल्लिक को चाकुलिया प्रखंड के बीस सूत्री का अध्यक्ष मनोनीत किया है. इससे संबंधित पत्र 23 मार्च को उपायुक्त को भेजी गयी है. उपायुक्त ने संबंधित पत्र यहां के प्रखंड विकास पदाधिकारी को भेजा है. श्री मल्लिक चार […]

चाकुलिया : राज्य सरकार के प्रधान सचिव अमित खरे ने भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शंभु नाथ मल्लिक को चाकुलिया प्रखंड के बीस सूत्री का अध्यक्ष मनोनीत किया है. इससे संबंधित पत्र 23 मार्च को उपायुक्त को भेजी गयी है. उपायुक्त ने संबंधित पत्र यहां के प्रखंड विकास पदाधिकारी को भेजा है.

श्री मल्लिक चार बार मंडल अध्यक्ष, दो बार जिला के उपाध्यक्ष तथा दो बार भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं. श्री मल्लिक ने 20 सूत्री का अध्यक्ष बनाने जाने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेवारी दी है, उसे ईमानदारी से निभायेंगे. कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी के हित में काम करेंगे. भाजपा नेता साधन मल्लिक, मनी राम मुर्मू, जोगेन मुंडा, बैद्यनाथ हांसदा, मान सिंह टुडू, जमुना गोप अनूप कर आदि ने खुशी जतायी है.
चाकुलिया की 20 सूत्री कमेटी
गठित 20 सूत्री कमेटी में शतदल महतो को उपाध्यक्ष तथा सदस्य के रूप में अप्पू महतो, बबलू गिरी, मो अफजल, काशी नाथ धल, जमुना टुडू, जतिन बेरा और सुनाराम हांसदा को चुना गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें