घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के बड़ाजुड़ी और चेंगजोड़ा के बीच मुकेश अग्रवाल के ईंट भट्ठा के पास सड़क के किनारे से शुक्रवार की रात में लाच्छू सोरेन की लाश बरामद हुई थी. शनिवार की सुबह में पुलिस ने घटना स्थल की जांच की, तो पुलिस को ढिबरी मिली. घटना स्थल पर छोटे वाहन के चक्के के निशान भी मिले हैं.
विदित हो कि लाच्छू अपने हाथ में टिफिन लेकर ईंट भट्ठा स्थित झोपड़ी में जा रहा था. वह उसी झोपड़ी में सोता था. पुलिस ने घटना स्थल पर मृतक के पुत्र सुनील सोरेन से बयान भी लिया. पुलिस ने संभावना व्यक्त की है कि घटना के समय लाच्छू अपने हाथ में शराब की बोतल में बनायी गयी ढिबरी पकड़ा होगा.
अज्ञात वाहन के धक्के से उसके हाथ से ढिबरी छूट कर जमीन पर गिर गयी होगी. मृतक के पुत्र ने पुलिस को बताया कि लाच्छू घर से खाना खाकर जहां खेती है. वहीं सोने जा रहे थे. इसी बीच उनके साथ घटना घटी. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. शव का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि वृद्ध की मौत कैसे हुई.