बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के मौदा और पाथरी पंचायत भवन में रविवार को अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार के तहत विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया. यहां सिविल प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सह एसडीएलएसइ के सचिव संतोष आनंद प्रसाद ने ग्रामीणों को विधिक सेवा की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं को आपस में सुलझायें. सबसे पहले असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे मजदूरों का पंजीयन जरूरी है.
मास्टर कार्ड से पंजीयन करवा लें. पंजीकृत मजदूरों को बीमा से रोजगार पूरक सुविधा देने का प्रावधान है. ऐसे मजदूर किसी कानूनी परेशानी में हैं, तो सरकार कोट फीस से लेकर वकील तक मुहैया करायेगी. किसी महिला पर डायन का आरोप लगाना व दहेज प्रथा अपराध है. इन बुराइयों को जागरुकता से दूर किया जा सकता है. मौके पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कुलदीप, अधिवक्ता विष्णु पद घोष, पीएलवी आनंद कुमार साव, मुखिया सुलता मुंडा, पंसस केतकी नायक, उप मुखिया हरिपद पति, वार्ड सदस्य सिद्धांत शंकर वासा, सुविता धाड़ा, निरंजन मुंडा, गौरव पुष्टि समेत अन्य उपस्थित थे.