घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत अधिकारी मार्केट की पान गुमटी का ताला तोड़कर सात सौ रुपये नकद, सिगरेट, बीड़ी, व गुटखा चोरी कर ले गये. घटना बुधवार रात की है. वहीं दो दुकानें व कई पान गुमटियों में ताला तोड़ दिया. श्री मिश्रा ने बताया कि गुमटी से सामान समेत 1500 रुपये की चोरी हुई है.
वहीं लक्खी कांत नायक की पान गुमटी का चोरों ने ताला तोड़ दिया. पान गुमटी में सामान नहीं था. श्री नायक ने बताया कि वे गुमटी बंद करते समय गुमटी का सामान अपने साथ लेकर घर चले जाते हैं. अधिकारी मार्केट के गौतम चक्रवर्ती की स्टेशनरी दुकान और एक अन्य दुकान का चोरों ने ताला तोड़ दिया. दोनों दुकानों से चोरी नहीं हुई. पुलिस का कहना है कि किसी ने शिकायत नहीं की है.