बहरागोड़ा : बहरागोड़ा और चाकुलिया में आइटीआइ कॉलेज जून माह में चालू हो जायेंगे. उक्त जानकारी भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने दी है. उन्होंने दूरभाष पर बताया कि इस मसले पर वे श्रममंत्री राज पालिवार से मिले. श्रममंत्री ने आश्वस्त किया कि जून माह से दोनों आइटीआइ कॉलेज में नामांकन शुरू हो जायेगा.
सीएचआर के तहत चाकुलिया में आइटीआइ को आदिवासी वेलफेयर सोसायटी और बहरागोड़ा में कोलकाता की संस्था टेक्नो इंडिया चलायेगी. चाकुलिया और बहरागोड़ा में कौशल विकास केंद्र खोलने तथा असंगठित मजदूरों के लिए कार्यशाला आयोजित करने की मांग श्रममंत्री से की. दो-चार दिन के अंदर किसानों को क्षति पूर्ति राशि का भुगतान शुरू होगा.