घाटशिला : घाटशिला के बलदेवदास संतलाल बालिका उच्च विद्यालय में शनिवार को स्काउट एंड गाइड के द्वितीय और तृतीय सोपान के प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन बतौर मुख्य अतिथि बीइइओ बैधनाथ प्रधान ने कहा कि संगठित होने से आतंकवाद और उग्रवाद का खात्मा होगा. शिविर स्काउट एंड गाइडों को अनुशासित रहना सिखाता है. अनुशासित होकर ही हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं. सामूहिक व्यवस्था के बाद ही हम समाज और देश में परिवर्तन ला सकते हैं.
Advertisement
संगठित होने से उग्रवाद खत्म होगा : बीइइओ
घाटशिला : घाटशिला के बलदेवदास संतलाल बालिका उच्च विद्यालय में शनिवार को स्काउट एंड गाइड के द्वितीय और तृतीय सोपान के प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन बतौर मुख्य अतिथि बीइइओ बैधनाथ प्रधान ने कहा कि संगठित होने से आतंकवाद और उग्रवाद का खात्मा होगा. शिविर स्काउट एंड गाइडों को अनुशासित रहना सिखाता है. अनुशासित होकर […]
इस स्कूल में स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. इस शिविर से गाइडों को बहुत कुछ सीखने को मिला होगा. गाइड अच्छे चीजों को अपने जीवन में उतारे तभी उनका कल्याण होगा. आने वाले दिनों में शिविर में अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी भाग लें. इसके लिए प्रयास होगा. शिविर के आयोजकों को सरकार प्रोत्साहन राशि दे. इसकी व्यवस्था के प्रति वे जोर देंगे. इस मौके पर स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. संचालन पूजा सिंंह ने किया.
छात्राओं ने नाटक का मंचन किया. संताली नृत्य भी प्रस्तुत किया. इस मौके पर स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अंजना दत्ता, श्रेयसी महंती, सोनाली सिंह, शिशिर कुइला, गुड्डा, मुर्शरत, गुलफसा, नाहिद, मौसमी, तमन्ना, सुमन, नेहा परवीन, नेहा खातुन, प्रीति राव, सुमन, साधना चौधरी, गुलनाज परवीन, खुशबू, साहिन परवीन, रूबिना, सोंपा सिंह, ममता पात्रो, विश्वासी आइंड, आरती बागती, उमा बेहरा, रीता बेहरा, विमला मुंडा, सुनीता सिंह, सुमन बानो, सब्बा आफरीन, गीता रानी मुंडा, शंकर बेहरा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement