चाकुलिया : चाकुलिया में नेताजी पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में आगामी 23 जनवरी से नेताजी सुभाष मेला सह गुंज महोत्सव शुरू होगा. इसके तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे.
विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी और विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. कमेटी द्वारा डांस का लिटिल चैंप, डांस झारखंड डांस और सारे-गा-मा-पा म्यूजिक मुकाबला होगा.
आगामी 19 जनवरी को घाटशिला के होटल मेरिडियन में इन तीनों प्रतियोगिताओं के लिए ऑडिशन होगा. 20 जनवरी को उक्त तीनों प्रतियोगिताओं के लिए जमशेदपुर के साकची स्थित सावित्री भवन में ऑडिशन आयोजित होगा. यह जानकारी देते हुए सोसायटी के संरक्षक समीर महंती ने बताया कि इस ऑडिशन में झारखंड, ओडि़शा और पश्चिम बंगाल के प्रतिभागी भी भाग ले सकते हैं. चयनित प्रतिभागी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे.