घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के काशिदा के एक होटल में बांधडीह गांव निवासी बुद्धेश्वर मन्ना से मारपीट करने के आरोप में पुलिस सोमवार को चार युवकों को हिरासत में ले लिया है. समाचार लिखे जाने तक चारों युवक थाना में हैं. काशिदा के रामू गोराई और शल्टू गोराई, राजस्टेट के विश्वनाथ गोराई तथा बाबू सीट पुलिस हिरासत में हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि चारों युवक होटल में नास्ता कर रहे थे. इसी बीच चार युवकों ने बांधडीह के बुद्धेश्वर मन्ना पर हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने बीच बचाव किया और इसकी सूचना पुलिस को दी. काशिदा के मुखिया पोल्टू सरदार, सपन मंुडा, मंगल मार्डी थाना पहुंचे और मारपीट की जानकारी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.