गालूडीह : गालूडीह के महुलिया से बहरागोड़ा तक एनएच 33 फोर लेन बनेगा. 71 किमी तक फोर लेने के लिए 847 करोड़ का प्राक्कलन बना है. इसके लिए नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) ने टेंडर किया है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा. पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अरूण कुमार राणा ने इसकी पुष्टि की है.
संभावना है कि 28 जनवरी को केंद्रीय सड़क परिवहन राज मार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी इस योजना का शिलान्यास करने आयेंगे. फोर लेने की प्रक्रिया शुरू होते ही भू अर्जन विभाग ने एनएच 33 के दोनों छोर की जमीनों का सर्वे कर गालूडीह बस स्टैंड के आस पास के दो दर्जन से अधिक दुकानदारों, मकान और जमीन मालिकों को नोटिस भेजा है. इनमें से कई लोगों ने जमशेदपुर जाकर नोटिस लिया है तो कई लोगों को नोटिस पहुंचा दिया गया है.