घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के कालचिती पंचायत के चापड़ी गांव निवासी धीरेंद्र नाथ गोराई के घर और दालान में आग लगने से बैल, गाय और कई क्विंटल धान जल कर राख हो गये.
घटना 29-30 नवंबर की रात घटी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. आग लगी से लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. श्री गोराई ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा उनके घर में आग लगाने की लिखित शिकायत पुलिस से की है. उन्होंने कहा कि घर के पास ही शादी समारोह आयोजित हुआ था.
घर के सभी लोग खाकर सो रहे थे. लगभग दो बजे रात में आग की लपटें दिखायी पड़ी. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन आग की चपेट में एक बैल, एक गाय और कई क्विंटल धान आ गये.
एक बछड़ा भी आग से झुलस गया है. उन्होंने कहा कि आग कैसे लगी, इसे बताने से इनकार किया. घटना स्थल से किरोसिन तेल की बदबू आ रही थी. आग लगने से 40 क्विंटल धान, एक साइकिल भी जल गयी. घटना की सूचना पाकर उप प्रमुख जगदीश भकत, मुखिया छतिस तिरिया, उप मुखिया विश्वनाथ गोराई वहां पहुंचे और जानकारी ली. पंचायत प्रतिनिधियों ने श्री गोराई से सीओ और थाना में इसकी शिकायत करने की अपील की.