बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में बुधवार को आलू को लेकर भारी बवाल मचा. हुआ कुछ ऐसा कि बंगाल से आलू लेकर मंगलवार को ओड़िशा जा रहे एक ट्रक पर लदे 320 बैग आलू को यहां के चंद लोगों ने जनता के नाम पर खरीद लिया.
आलू को जनता के बीच उचित कीमत पर बेचने की बजाय ओड़िशा ले जाकर ब्लैक में बेच दिया. 100 बैग आलू ओड़िशा में बेचा गया और लगभग 200 बैग आलू को चंद लोगों ने आपस में बांट लिया. बुधवार की सुबह 10 बैग आलू प्रति किलो 13 रुपये की दर से आम लोगों के बीच बेचने के लिए लाया गया.
इसके बाद बवाल शुरू हो गया. झाविमो नेता शंकर हलदर ने स्टॉल पर चेतावनी दी कि खरीदे गये आलू उचित दाम पर बेचा जाये. इधर, उप प्रमुख तपन ओझा के निवास पर बैठक हुई. तय हुआ कि खरीदे गये 320 बैग आलू जनता के बीच बांटे जायें. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो आलू खरीदने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.
ऐसा था मामला
मंगलवार को एनएच 33 पर यहां के नेताओं ने आलू से लदे तीन ट्रकों को पकड़ा. तीनों ट्रक प्रखंड परिसर में खड़े कर दिये गये. बीडीओ ने कहा कि वे इन ट्रकों को यहां रखने की जोखिम नहीं उठायेंगी. इसके बाद दो ट्रक ओड़िशा चले गये. एक ट्रक को काली संघ परिसर ले जाया गया.
खरीदे 320 बैग आलू
उक्त ट्रक पर लदे 320 बैग आलू को स्थानीय कई लोगों ने उचित दाम पर खरीद दिया. यह कहा गया कि उक्त आलू को जनता के बीच स्टॉल लगा कर उचित दाम पर बेचा जायेगा, परंतु उक्त लोगों ने भोर में ही 100 बैग आलू ओड़िशा लेकर अधिक मूल्य पर बेच दिया. 200 बैग आलू आपस में बांट लिया, ताकि अधिकादम पर बेचा जा सके. सिर्फ 10 बैग आलू बेचने के लिए उपलब्ध कराया गया.