Advertisement
प्रमाण पत्र के लिए अभ्यर्थी व प्रस्तावक की भीड़ जुटी
घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल कार्यालय परिसर में गुरुवार को धालभूमगढ़, चाकुलिया और बहरागोड़ा प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य पद के अभ्यर्थी और उनके प्रस्तावकों की प्रमाण पत्र लेने के लिए भीड़ जुटी. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी और नाम वापस लेने की तिथि समाप्त होने के साथ ही तीनों प्रखंडों के पंचायत समिति सदस्य के अभ्यर्थी […]
घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल कार्यालय परिसर में गुरुवार को धालभूमगढ़, चाकुलिया और बहरागोड़ा प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य पद के अभ्यर्थी और उनके प्रस्तावकों की प्रमाण पत्र लेने के लिए भीड़ जुटी. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी और नाम वापस लेने की तिथि समाप्त होने के साथ ही तीनों प्रखंडों के पंचायत समिति सदस्य के अभ्यर्थी और उनके अभिभावक गुरुवार को कार्यालय पहुंचे. 14 नवंबर को तीनों प्रखंडों के पंचायत समिति सदस्यों के अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न का आबंटन होगा.
14 को निदेशक बंगला में होगी बैठक
इधर 14 नवंबर को ही मऊभंडार आइसीसी कंपनी के निदेशक बंगला में धालभूमगढ़, चाकुलिया और बहरागोड़ा के पंचायत समिति सदस्य पद के अभ्यर्थियों के साथ सामान्य पर्यवेक्षक मुरली मोहन प्रसाद बैठक करेंगे. विदित हो कि उक्त तिथि को मुसाबनी, डुमरिया और गुड़ाबांदा के पंसस अभ्यर्थियों के साथ निर्वाची पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर और धालभूमगढ़, चाकुलिया और बहरागोड़ा के निर्वाची पदाधिकारी भुवनेश प्रताप सिंह बैठक करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement