Advertisement
बंद रही 25 दवा दुकानें
घाटशिला : झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगस्टि एसोसिएशन तथा जमशेदपुर केमिस्ट एंड ड्रगस्टि एसोसिएशन के आह्वान पर घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में लगभग 90 दवा की दुकान बुधवार को बंद रही. दवा दुकान बंद होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ग्रामीण क्षेत्रों से आये मरीजों ने तो चिकित्सक से इलाज तो कराया, […]
घाटशिला : झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगस्टि एसोसिएशन तथा जमशेदपुर केमिस्ट एंड ड्रगस्टि एसोसिएशन के आह्वान पर घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में लगभग 90 दवा की दुकान बुधवार को बंद रही. दवा दुकान बंद होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ग्रामीण क्षेत्रों से आये मरीजों ने तो चिकित्सक से इलाज तो कराया, लेकिन उन्हें दवा दुकान बंद रहने से दवाइयां नहीं मिली.
झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगस्टि एसोसिएशन द्वारा दवा दुकानों को ऑन लाइन करने समेत अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय बंदी की घोषणा की थी. वहीं एसोसिएशन ने दुकान बंद रखने के लिए जगह- जगह पोस्टर भी चिपकाये थे. इधर, घाटशिला प्रखंड में 25 दवा की दुकान बंद रही. गालूडीह. बुधवार को गालूडीह क्षेत्र की सभी दवा दुकानें बंद रही. इससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि कई निजी क्लीनिक और नर्सिंग होम खुले रहने से जरूरी दवाईयां मरीजों को मिल गयी. जमशेदपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन के समर्थन में गालूडीह के दवा दुकानदारों ने 14 अक्तूबर के देश व्यापी बंद में शामिल होकर इसे सफल बनाया. मुसाबनी. मुसाबनी तथा आस पास के दवा दुकान बंद रहे. इससे मरीजों के परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
दवा व्यवसायियों के देश व्यापी एक दिवसीय बंदी का असर मुसाबनी तथा आस पास के दवा दुकानों में देखा गया. चाकुलिया: ऑल इंडिया कैमिस्ट एसोसिएशन ने केंद्र सरकार के इंटरनेट के माध्यम से औषधि की बिक्री के निर्णय का विरोध पर चाकुलिया में बुधवार को सभी दवा दुकानें बंद रही. दवा दुकान बंद होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement