20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहरागोड़ा में राशि के अभाव में एमडीएम बंद

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के अंचल-1 और अंचल 2 मिला कर 264 विद्यालयों में से 20 विद्यालयों में राशि के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद हो गया है. विद्यालयों के संबंधित प्रधानाध्यापकों ने इसकी सूचना बीइइओ को दे दी है. राशि के अभाव में विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनाना मुश्किल साबित हो रहा है. दुकानदारों […]

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के अंचल-1 और अंचल 2 मिला कर 264 विद्यालयों में से 20 विद्यालयों में राशि के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद हो गया है. विद्यालयों के संबंधित प्रधानाध्यापकों ने इसकी सूचना बीइइओ को दे दी है. राशि के अभाव में विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनाना मुश्किल साबित हो रहा है. दुकानदारों ने उधारी में सामान देना भी बंद कर दिया है.
स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद होने से पढ़ाई भी बाधित होने लगी है. यही स्थिति रही तो सात दिनों के अंदर कई स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद हो जायेगा. इस मसले पर बीइइओ -1 अर्जुन महतो ने बताया कि जिला शिक्षा अधीक्षक को मध्याह्न भोजन बंद होने जानकारी दे दी गयी है. अगर अविलंब जिला से राशि नहीं भेजी जाती है तो कई विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद हो जायेगा.
इन स्कूलों में मिड डे मिल. मध्य विद्यालय भूतिया, मवि गुहियापाल, प्राथमिक विद्यालय घाघरा, प्राथमिक विद्यालय महेशपुर, नव प्राथमिक विद्यालय मुढ़ाकाठी, प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पाथरडिंगा, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कुकड़ाझुजा, मध्य विद्यालय बनियाकुदर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ाकुलिया, प्राथमिक विद्यालय बर्नीपाल, मध्य विद्यालय दरखुली, मध्य विद्यालय केंदुआ- महाकुडि़या, प्राथमिक विद्यालय कुसमी हरिजन टोला, प्राथमिक विद्यालय मासढ़ा, प्राथमिक विद्यालय गहलामुड़ा, प्राथमिक विद्यालय कदमडीहा समेत 20 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें