बहरागोड़ा : फैलिन की दस्तक ने अष्टमी के दिन दुर्गा पूजा में खलल डाल दिया. नतीजतन आज की शाम विभिन्न पूजा पंडालों में अपेक्षाकृत कम भीड़ उमड़ी. रिमझिम वर्षा के कारण ग्रामीण इलाके से काफी कम लोग पूजा करने और मां के दर्शन करने निकले. वैसे तो कल से लोगों को फैलिन के आने का पता चल गया था.
इसके खौफ लोगों की जेहन में था. शनिवार की सुबह से ही आसमान काले बादलों से आच्छादित रहा. रिमझिम वर्षा होती रही. हवा के झोंके भी चलते रहे. बहरागोड़ा में दोपहर में तेज वर्षा हुई और आंधी भी चली.
शाम को स्थिति कुछ सामान्य हुई. डुमरिया प्रखंड में भी वर्षा हुई और हवा चली. गुड़ाबांदा प्रखंड में भी वर्षा हुई और हवा चली. ओड़िशा सीमा से बिल्कुल सटे बहरागोड़ा, डुमरिया और गुड़ाबांदा प्रखंड में फैलिन का असर कुछ ज्यादा पड़ने का अनुमान है. इन प्रखंडों में शनिवार को वर्षा अन्य प्रखंडों की तुलना में ज्यादा हुई और तेज हवा भी चली. फैलिन हर किसी की जेहन में तैर रहा है और लोग इसको लेकर सावधान हैं.