घाटशिला : घाटशिला के बैंक ऑफ इंडिया मोड के पास सड़क पर खड़ी बाइकों की मंगलवार की दोपहर में पुलिस ने हवा निकाल दी. पुलिस ने कहा कि सड़क पर बाइकों को खड़ा करने से सड़क जाम हो जाती है.
पुलिस ने कहा कि लोगों को बार–बार सड़क पर बाइक खड़ा करने से मना किया जाता है, परंतु लोग सड़क के बीच में ही बाइक खड़ी कर देते हैं. इससे आवागमन बाधित होता है. पुलिस ने बीओआइ के पास खड़ी तीन चार बाइकों की आगे और पीछे के चक्के की हवा निकाल दी.
पुलिस ने कहा कि बैंक और इंश्योरेंस कार्यालय में काम कराने के लिए आये अधिकांश लोग अपनी बाइक सड़क पर ही खड़ी कर देते हैं. इससे सड़क से आवागमन करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पुलिस ने कहा कि पेट्रोलिंग के दौरान अगर सड़क पर बाइक खड़ी पुलिस को मिलती है, तो वह बाइकों की हवा खोल देगी.