Advertisement
गालूडीह में दो पॉकेटमारों की धुनाई, पुलिस को सौंपा
गालूडीह : गालूडीह रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह में टाटा-खड़गपुर सवारी गाड़ी में पॉकेटमारी करने के आरोप में दो युवकों की ग्रामीणों ने धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये युवक विनोद कारूवा और चेतन मुखी जमशेदपुर के बागबेड़ा और गैरेज कॉलोनी के हैं. जानकारी के मुताबिक जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के पातड़ी-कालापाथर […]
गालूडीह : गालूडीह रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह में टाटा-खड़गपुर सवारी गाड़ी में पॉकेटमारी करने के आरोप में दो युवकों की ग्रामीणों ने धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये युवक विनोद कारूवा और चेतन मुखी जमशेदपुर के बागबेड़ा और गैरेज कॉलोनी के हैं.
जानकारी के मुताबिक जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के पातड़ी-कालापाथर के श्रीकांत भकत अपनी पत्नी मंजू भकत के साथ अपनी बेटी-दामाद के घर गालूडीह के बड़बिल जाने के लिए ट्रेन से आ रहे थे. दोनों का आरोप है उक्त युवकों ने पॉकेटमारी कर तीन हजार रुपये ले लिये. स्टेशन में शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़ा और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया.
पकड़े गये युवकों ने बताया कि हम सिंग बाजा का काम करते हैं. घाटशिला जा रहे थे. हमने पॉकेटमारी नहीं की है, बेवजह फंसाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि युवकों के पास से पॉकेटमारी के रुपये बरामद नहीं हुए हैं. मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement