डुमरिया में महाल ने निकाला विशाल जुलूस
डुमरिया : डुमरिया में मंगलवार को मांझी परगना महाल ने जुलूस निकाल कर प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया. स्थानीय नीति जल्द लागू करने की मांग को लेकर महाल ने यह आंदोलन किया. डुमरिया वन विश्रमागार परिसर से महाल के सदस्यों ने बैनर और झंडा के साथ जुलूस निकाला गया.
जुलूस मुख्य मार्ग होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचा. यहां स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. इसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल बीडीओ सुरेंद्र उरांव से मिला और चार सूत्री मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में झारखंड में अविलंब स्थानीय नीति लागू करने, स्थानीयता का आधार खतियान को बनाने, मानकी–मुंडा की भेजी गयी की सूची को रद्द करने, कोल्हान के लिए महला जिला कमेटी के सहयोग से सूची बनाने और वन अधिकार के तहत वन भूमि का पट्टा अधिक से अधिक लोगों को देने की मांग शामिल है.
जुलूस सह प्रदर्शन का नेतृत्व महाल के डुमरिया प्रखंड सचिव लखन मार्डी ने किया. जुलूस में जितेंद्र नाथ सोरेन, जयपाल सिंह मुमरू, दुर्गा चरण टुडू, महेश्वर बेसरा, दिलीप हेंब्रम, शंकर हेंब्रम, मिर्जा सोरेन समेत महाल के अनेक सदस्य उपस्थित थे.