Advertisement
सीमावर्ती क्षेत्र में एंटी नक्सल ऑपरेशन शुरू
गालूडीह : झारखंड-बंगाल सीमावर्ती क्षेत्रों में शुक्रवार शाम से एंटी नक्सल ऑपरेशन शुरू हो गया है. एसपी अभियान शैलेंद्र वर्णवाल इसका नेतृत्व कर रहे हैं. इस अभियान में डीएसपी, इंस्पेक्टर समेत कई थाना के थानेदार और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं. श्री वर्णवाल ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध अभियान शुरू किया गया है. इस […]
गालूडीह : झारखंड-बंगाल सीमावर्ती क्षेत्रों में शुक्रवार शाम से एंटी नक्सल ऑपरेशन शुरू हो गया है. एसपी अभियान शैलेंद्र वर्णवाल इसका नेतृत्व कर रहे हैं. इस अभियान में डीएसपी, इंस्पेक्टर समेत कई थाना के थानेदार और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं. श्री वर्णवाल ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध अभियान शुरू किया गया है.
इस अभियान से अब तक पुलिस को कोई विशेष सफलता नहीं मिली है. पुलिस बाघुड़िया, झाटीझरना, हेंदलजुड़ी, कालचिती आदि पंचायतों के बीहड़ गांवों और पहाड़ों में अभियान चला रही है. जानकारी हो कि उक्त बिहड़ों में पिछले कई दिनों से नक्सलियों की सक्रियता बढ़ गयी थी. नक्सलियों ने कई जगहों पर पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति भी दर्ज की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement