Advertisement
6 घंटे में सुलझा महीनों से चला आ रहा विवाद
घाटशिला : घाटशिला के पावड़ा स्थित माझी परगना महाल भवन में गुरुवार को देश परगना बैजू मुमरू की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक छह घंटे तक चली. इसके बाद पोटका प्रखंड के माको गांव में बीते कई दिनों से स्कूल मैदान को लेकर चल रहे विवाद का पटाक्षेप हुआ. श्री मुमरू ने कहा कि माको […]
घाटशिला : घाटशिला के पावड़ा स्थित माझी परगना महाल भवन में गुरुवार को देश परगना बैजू मुमरू की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक छह घंटे तक चली. इसके बाद पोटका प्रखंड के माको गांव में बीते कई दिनों से स्कूल मैदान को लेकर चल रहे विवाद का पटाक्षेप हुआ.
श्री मुमरू ने कहा कि माको गांव में प्रधान हांसदा ने स्कूल के पेड़ काटने तथा गांव के ही फुटबॉल मैदान को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था.
इसको लेकर पोटका प्रखंड के विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधान और माझी बाबा ने मिल कर माको गांव को बहिष्कृत कर दिया था.
श्री मुमरू ने बैठक में बारी-बारी से ग्रामीण, ग्राम प्रधान और माझी बाबा की बात सुनी. बैठक 11 बजे सुबह शुरू हुई और शाम 5 बजे तक चली. बैठक में छह घंटे के बाद फैसला सुनाया गया कि गांव के लोग एक जुट होकर रहें तभी गांव, देश और समाज का विकास होगा. उन्होंने कहा कि गांव के लोग आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाने से ही समाज का विकास होगा. उन्होंने कहा कि यह कोई बड़ा विवाद नहीं था.
उन्होंने कहा कि सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि आपसी भाईचारा कायम रखें. आज से ग्रामीण आपस में मिल कर रहेंगे की बात पर मामले का पटाक्षेप हो गया. इस मौके पर जिला सचिव सुधीर सोरेन, देश विचारक सचिव बहादुर सोरेन, पुनता मुमरू, हरिपदो मुमरू, सुनील हांसदा, बायला ममरू, सुनील टुडू, सुराई मुमरू, लदेन किस्कू, लुगू हांसदा, धनी राम टुडू, दासमाथ मुमरू उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement