20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी लहर होता, तो मुंडा नहीं हारते : बलमुचु

घाटशिला : घाटशिला के मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में सोमवार को कांग्रेस का विधान सभा स्तरीय समीक्षा बैठक प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने कहा कि झारखंड में मोदी लहर नहीं थी. अगर मोदी लहर होती तो पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन […]

घाटशिला : घाटशिला के मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में सोमवार को कांग्रेस का विधान सभा स्तरीय समीक्षा बैठक प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने कहा कि झारखंड में मोदी लहर नहीं थी. अगर मोदी लहर होती तो पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा विधान सभा चुनाव नहीं हारते. गुड़ाबांदा की जनता बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने विस चुनाव में कांग्रेस को सबसे अधिक वोट दिलाने का काम किया.
पैसे से चुनाव नहीं जीता जाता
श्री बलमुचु ने कहा कि कार्यकर्ता पैसे की बात कर रहे हैं. पैसे से चुनाव नहीं जीता जाता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील है कि संगठन से युवाओं को जोड़ें. महिला समिति केवल चुनाव में ही नहीं, पांच वर्षो तक संगठन के साथ जुड़ कर जनता का काम करें. कांग्रेस अमीर और गरीब वर्ग को लेकर चलने वाली पार्टी है.
गांव में भाजपा को अधिक वोट कैसे
श्री बलमुचु ने कहा कि शहरी क्षेत्र में विस चुनाव भाजपा को अधिक वोट मिले हैं. यह मैं मानता हूं, मगर ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा को अधिक वोट कैसे मिले. इस पर कार्यकर्ताओं को सोचने की जरूरत है. बैठक का संचालन शेख फारूख ने किया. बैठक में काल्टू चक्रवर्ती, अश्वनी सीट, लक्ष्मण चंद्र बाग, सुखलाल हेंब्रम, मानस दास, रीता मुंडा, सत्यजीत सीट, जयंत मुखर्जी समेत कई लोगों ने संबोधित किया. बैठक में वकील हेंब्रम, बसंती प्रसाद सिंह, ठाकुर प्रसाद मार्डी, दुर्गा चरण मुमरू, देवरूना बनर्जी समेत तीनों प्रखंडों के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें