20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा में राशन का 20 लाख बकाया

275 छात्राओं के भोजन के मेनू में की जा रही है कटौती गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह बराज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का राशन मद में 20 लाख बकाया है. अप्रैल माह से उधार में राशन लाया जा रहा है. अधिक बकाया होने से दुकानदार भी सामान देने से कतरा रहे हैं. […]

275 छात्राओं के भोजन के मेनू में की जा रही है कटौती

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह बराज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का राशन मद में 20 लाख बकाया है. अप्रैल माह से उधार में राशन लाया जा रहा है. अधिक बकाया होने से दुकानदार भी सामान देने से कतरा रहे हैं.

नतीजतन छात्राओं के भोजन के मेनू में कटौती की जा रही है. 20 जुलाई से इस स्कूल की 275 छात्राओं को दूध मिलना भी बंद हो गया है. स्कूल में प्रति दिन 35 लीटर दूध की आपूर्ति होती है, जो पैसे के अभाव में बंद है. सब्जी में कटौती की जा रही है. भोजन मेनू के हिसाब से छात्राओं को नहीं मिल रहा है.

इसकी पुष्टि वार्डेन लिपिका साव ने की है. बताया गया कि पूर्व निविदा दाता ही अब तक राशन की आपूर्ति कर रहा है. इस सत्र 14-15 के लिए अब तक निविदा भी नहीं निकाली गयी है. वित्त वर्ष 2013 का ही राशन मद में इस स्कूल का पांच लाख बकाया है. इस वर्ष 2014 में मार्च से अब तक राशन मद में 15 लाख बकाया है. 20 लाख का राशन उधार में ला कर छात्राओं को अब तक खिलाया जा चुका है.

जिले से अब तक आबंटन नहीं मिला है. वार्डेन लिपिका साव ने बताया कि जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय से 30 जुलाई को पत्र आया. इसमें कहा गया है राशन मद में छह लाख आबंटित किया गया है, परंतु 31 जुलाई तक स्कूल के बैंक खाता में पैसा नहीं पहुंचा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें