मुसाबनी : घाटशिला के दाहीगोड़ा में संचालित भारत फाइनांस कंपनी के कर्मचारी कुंदन कुमार की कनपट्टी पर पिस्तौल सटाकर बाइक सवार दो युवकों ने दो लाख लूट लिये. घटना गुरुवार शाम करीब चार बजे मुसाबनी-सुरदा मुख्य सड़क पर लावकेशरा के पास हुई. घटना के बाद कुंदन मुसाबनी थाना पहुंचा. उसने पल्सर बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों के खिलाफ पिस्तौल का भय दिखाकर दो लाख रुपये लूट का मामला दर्ज कराया.
Advertisement
फाइनांस कर्मी को पिस्टल भिड़ाकर दो लाख की लूट
मुसाबनी : घाटशिला के दाहीगोड़ा में संचालित भारत फाइनांस कंपनी के कर्मचारी कुंदन कुमार की कनपट्टी पर पिस्तौल सटाकर बाइक सवार दो युवकों ने दो लाख लूट लिये. घटना गुरुवार शाम करीब चार बजे मुसाबनी-सुरदा मुख्य सड़क पर लावकेशरा के पास हुई. घटना के बाद कुंदन मुसाबनी थाना पहुंचा. उसने पल्सर बाइक पर सवार दो […]
घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी सुरेश लिंडा घटनास्थल पर पहुंचे. वहां जांच करने के बाद आसपास के थानों को घटना की जानकारी दी. अपराधियों को दबोचने के लिए पुलिस सतर्क हो गयी है. फाइनांस कंपनी के कर्मचारी कुंदन कुमार ने बताया कि वह डुंगरीडीह से कलेक्शन कर घाटशिला लौट रहा था. लावकेशरा कॉलेज के पास पुलिया पर पीछे से आ रही एक पल्सर बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने उसे रुकने पर मजबूर कर दिया और दूसरी बाइक पर सवार दो युवक पिस्तौल दिखाकर उसके रुपये से भरे बैग छीन कर फरार हो गये. इस संबंध में डीएसपी अजीत कुमार विमल ने बताया कि थाना प्रभारी मामले की जांच कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक मामले का कोई सुराग नहीं मिला था.
कलेक्शन कर लौटते समय एक बाइक पर सवार युवकों ने रुकने पर मजबूर किया
दूसरी बाइक पर सवार युवकों ने कनपट्टी पर पिस्तौल सटाई, रुपयों का बैग ले भागे
घटना के बाद मुसाबनी थाने पहुंच कर्मी ने दी जानकारी, पुलिस जांच में जुटी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement