घाटशिला : सुवर्ण रेखा नदी पार अमाइनगर गांव निवासी अतुल चंद्र धीवर के 20 वर्षीय पुत्र अजय धीवर का शव रविवार की सुबह पुलिस ने नदी से बरामद किया. संभावना व्यक्त की जा रही है कि नदी से मछली पकड़ने के दौरान उसे मिरगी का दौरा पड़ा. इससे नदी में डूब जाने से उसकी मौत हो गयी. शनिवार की रात जब वह घर नहीं पहुंचा, तो उसकी खोजबीन शुरू हुई. परिजनों ने नदी के किनारे से रात में उसका पैंट और शर्ट बरामद किया. सुबह में नदी में तैरते हुए उसका शव दिखायी पड़ा, तो पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.
पुलिस की मौजदूगी में नदी से युवक का शव निकाला गया और पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. मृतक के पिता ने बताया कि युवक को मिरगी की बीमारी थी. नदी से शव निकालने के दौरान मुखिया श्याम किस्कू और ग्रामीण मौजूद थे. पुलिस ने कहा कि अंत्यपरीक्षण के बाद ही पता चलेगा कि युवक की मौत कैसे हुई.