चाकुलिया : चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को आजसू कार्यकर्ताओं ने पार्टी के जिलाध्यक्ष समीर महंती और उपाध्यक्ष समीर दास के नेतृत्व में आठ सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल की. श्री महंती ने सभी कार्यकर्ताओं को माला पहना कर हड़ताल पर बैठाया. श्री महंती ने कहा कि प्रखंड में चिकित्सा के नाम पर स्वास्थ्य केंद्र ही ग्रामीणों का एक मात्र विकल्प है.
राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी की लापरवाही से ग्रामीण बेहतर उपचार से वंचित हैं. स्वास्थ्य केंद्र एक मात्र प्रभारी डॉ एस सी महतो पर आश्रित है. स्वास्थ्य केंद्र में अतिरिक्त चिकित्सक की नियुक्ति की जाये, ताकि ग्रामीणों को बेहतर उपचार मिल सके. स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं की गयी, तो आजसू पार्टी 15 दिन के बाद आमरण अनशन करेगी.
इस मौके पर आजसू कार्यकर्ताओं ने आठ सूत्री मांग पत्र सिविल सजर्न के नाम प्रभारी डॉ एससी महतो को सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में चाकुलिया स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों का पदस्थापन कराने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अविलंब शुरू कराने समेत अन्य मांगें शामिल हैं. सीओ अब्दुस समद और बीडीओ गिरजा शंकर महतो के आश्वासन पर भूख हड़ताल समाप्त हुई. पदाधिकारियों ने भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को जूस पिलाया.