मुसाबनी : 23 अप्रैल को सड़क दुर्घटना में मारे गये जय मार्डी के आश्रित को मुआवजा तथा नौकरी देने की मांग को लेकर मुसाबनी नंबर एक में झामुमो नेताओं के नेतृत्व में आइआरएल की आर्थिक नाकेबंदी की गयी. नाकेबंदी के कारण आइआरएल से अयस्क लदे हाइवा का परिचालन नहीं हुआ. नाकेबंदी का नेतृत्व झामुमो प्रखंड कमेटी ने किया.
मुआवजा तथा नौकरी की मांग को लेकर बाड़ाघाट के ग्रामीणों के आंदोलन का नेतृत्व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बाघराय मार्डी, सचिव साधु चरण मुमरू, झामुमो नेता शंकर चंद्र हेंब्रम, मिर्जा सोरेन, गौरांग माहली, रविंद्र नाथ मार्डी, सोमाय सोरेन, बाड़ाघाट के सुनील मार्डी कर रहे हैं. शाम को डीएसपी वचन देव कुजूर के नेतत्व में पुलिस आर्थिक नाकेबंदी स्थल पर पहुंची और अयस्क लदे हाइवा का परिचालन प्रारंभ कराया. नाकेबंदी कर रहे लोग हाइवा परिचालन रोकने के लिए हाइवा के आगे लेट गये. पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर थाना ले गयी और करीब 12 घंटे बाद हाईवा का परिचालन शुरू हुआ. इंस्पेक्टर मान सिंह, थाना प्रभारी रामचंद्र राम, अनि निजामुद्दीन खान के नेतृत्व में पुलिस ने नाकेबंदी स्थान पर पहुंची थी.