Advertisement
दो माह में ही उखड़ने लगी सड़क, विरोध
गुड़ाबांदा: हड़ियान-थाना तक निर्माणाधीन सड़क का मामला गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा के फोकस एरिया हड़ियान से थाना तक बन रही सड़क में अनियमितता बरतने काे लेकर रविवार को ग्रामीणों ने विरोध जताया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क की कालीकरण दो माह ही पूर्व राज्य संपोषित योजना से की गयी थी, जो अब उखड़ने लगी है. […]
गुड़ाबांदा: हड़ियान-थाना तक निर्माणाधीन सड़क का मामला
गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा के फोकस एरिया हड़ियान से थाना तक बन रही सड़क में अनियमितता बरतने काे लेकर रविवार को ग्रामीणों ने विरोध जताया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क की कालीकरण दो माह ही पूर्व राज्य संपोषित योजना से की गयी थी, जो अब उखड़ने लगी है. गणेश कर्मकार, गुरु चरण मुंडा, बोका मुंडा, बाउरी मुर्मू, मंगल मुर्मू, भगय मुंडा, सोमा मुंडा, लादरो मुंडा, कमल किशोर मुंडा, शतपाल मुंडा, रवि मुंडा, दुखिया मुंडा ने बताया कि इस सड़क को एक पेटीदार बना रहा है. पूर्व में इसकी शिकायत की गयी थी.
अभियंता ने सड़क जांच कर कहा था कि सड़क की गुणवत्ता युक्त बनेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके कारण सड़क बनने के साथ ही उखड़ने लगी है. लेकिन इसके बाद से अभियंता द्वारा जांच नहीं करने से पेटीदार मनमाने ढंग से सड़क निर्माण कर रहा है. योजना स्थल पर अब तक सूचना पट्ट भी नहीं लगायी गयी है. मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दी जा रही है, जिससे इससे ग्रामीणों में रोष है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement