घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में झाटीझरना की नि:शक्त महिला सुमित्रा सिंह को जमशेदपुर के एमजीएम रेफर किया गया. अस्पताल की एबुंलेंस में तेल नहीं रहने को लेकर कालचिती पंचायत के पंसस मोची राम भूमिज ने बुधवार को अस्पताल में हंगामा किया. सुमित्रा के भाई बाबू लाल सिंह और दुलाल सिंह के पास एंबुलेंस में तेल डालने के लिए पैसे नहीं थे. उन्होंने चिकित्सक अशरफ से बात की. उन्होंने सलाह दी टोल फ्री नंबर में बात करें, एंबुलेंस मिलेगी.
हालांकि कोई टोल फ्री नंबर काम नहीं किया. दो लोगों ने करीब 600 रुपये का सहयोग किया. इसके बाद मरीज को लेकर एमजीएम जाने की तैयारी में जुटे. डॉ अशरफ ने कहा कि गर्भवती माताओं को ले जाने व किसी का शव घर तक पहुंचाने का कार्य में सरकार शुल्क नहीं लेती है. अन्य मरीजों को 7 रुपये प्रति किमी की दर से पैसे का भुगतान करना होगा.