20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धालभूमगढ़: जहरीली गैस से धान के पौधे झुलसे, किसान हताश

धालभूमगढ़ : जहरीले गैस से धालभूमगढ़ प्रखंड के बागंरकला, घोषदा, रमाशोली, टिकरापाड़ा गांवों में धान के पौधे झुलस गये हैं. इससे किसान हताश हैं. ग्राम प्रधान मांझो हेंब्रम, लखन हांसदा, राजेश हेंब्रम, कासू हांसदा, शंकर हेंब्रम, कुनू राम मुर्मू, कुंवर हांसदा, कास्तो हांसदा, दशरथ हांसदा, लाधिया मार्डी, मंजीत हेंब्रम, विजय हांसदा, सावना हेंब्रम, नरेन हांसदा, […]

धालभूमगढ़ : जहरीले गैस से धालभूमगढ़ प्रखंड के बागंरकला, घोषदा, रमाशोली, टिकरापाड़ा गांवों में धान के पौधे झुलस गये हैं. इससे किसान हताश हैं. ग्राम प्रधान मांझो हेंब्रम, लखन हांसदा, राजेश हेंब्रम, कासू हांसदा, शंकर हेंब्रम, कुनू राम मुर्मू, कुंवर हांसदा, कास्तो हांसदा, दशरथ हांसदा, लाधिया मार्डी, मंजीत हेंब्रम, विजय हांसदा, सावना हेंब्रम, नरेन हांसदा, चंपई किस्कू, सरस्वती हांसदा, पार्वती हेंब्रम, माइति हेंब्रम, नानी हांसदा ने आरोप लगाया कि गजानंद फेरो कंपनी की जहरीली गैस से धान के पौधे झुलस रहे हैं.

गैस रात को छोड़ा जाता है. गैस दुर्गंधयुक्त है. गैस से आंख, नाक जलता है. खांसी होती है. छोड़ी गयी गैस ऊपर उठने के बजाय नीचे की ओर आता है. किसानों ने कहा कि धान की फसल झुलसने से सालभर की आय का स्त्रोत खत्म हो गया है. किसानों ने बताया कि धान के पौधे झुलसने की शिकायत प्रखंड कृषि पदाधिकारी से मुआवजा दिलाने की मांग करेंगे. हालांकि ग्रामीणों के आरोप पर मेसर्स गजानंद फेरो प्रालि के इंचार्ज रोहित चौधरी ने इस तरह की बात से इनकार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें