सबर परिवार रिश्तेदारों के घरों में रहने को विवश हैं
चाकुलिया : चाकुलिया की जुगीतोपा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना पदाधिकारियों की लापरवाही और बिचौलियावाद के कारण दम तोड़ रही है. बिचौलियों ने सबरों से अंगूठे का निशान लगवा कर राशि की निकासी कर ली है, लेकिन आवास का निर्माण अधर में है. मुढ़ाठाकुरा गांव के कूपन नदी के किनारे स्थित सिमुलडांगा सबर टोला के चार बिरसा आवास अधूरे पड़े हैं. निर्माण कार्य भी ठप है. चारों सबर परिवार रिश्तेदारों के घरों में रहते हैं. अधूरे आवासों में सबरों ने सब्जी की खेती की है.
इस टोला में लाला सबर, काबलू सबर, कोका सबर तथा गौरांग सबर के नाम पीएम आवास स्वीकृत हुआ था. आवास निर्माण करवा देने का झांसा देकर बिचौलिये ने उसकी राशि का उठाव कर लिया. सबरों के घरों को तोड़ कर आवास का निर्माण कार्य शुरू हुआ, लेकिन विगत कई महीनों से निर्माण कार्य बंद है. सबरों के मुताबिक एक बिचौलिया निर्माण करवा रहा है. दो किस्त की राशि बिचौलिया ने ले रखी है, उसके बाद से उसका कहीं अता-पता नहीं है.
सकरारी पदाधिकारी और कर्मचारी भी तमाशबीन बने हुए हैं. इस टोला में कई सबरों को रहने के लिए घर नहीं है, मगर उनके लिए पीएम आवास स्वीकृत नहीं किया गया है.