10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डांगडूंग पहाड़ से मैंगनीज पत्थर की हो रही चोरी

वन विभाग ने सीमांकित कर पिलर तो गाड़ा, लेकिन पहाड़ पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं डेढ़ वर्षों में बोड़ाम पुलिस ने मैंगनीज पत्थर लदे तीन ट्रैक्टर बरामद कर वन विभाग को सौंपा पटमदा : दलमा इको सेंसेटिव जोन क्षेत्र में स्थित बोड़ाम के डांगडुंग पहाड़ से बेस कीमती मैंगनीज पत्थरों की पत्थर माफिया द्वारा […]

वन विभाग ने सीमांकित कर पिलर तो गाड़ा, लेकिन पहाड़ पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं

डेढ़ वर्षों में बोड़ाम पुलिस ने मैंगनीज पत्थर लदे तीन ट्रैक्टर बरामद कर वन विभाग को सौंपा
पटमदा : दलमा इको सेंसेटिव जोन क्षेत्र में स्थित बोड़ाम के डांगडुंग पहाड़ से बेस कीमती मैंगनीज पत्थरों की पत्थर माफिया द्वारा रातों रात चोरी की जा रही है. दिन के समय जंगलों से मैंगनीज पत्थरों को इकट्ठा कर व रात के अंधेरे में ट्रैक्टर पर लोड कर सुरक्षित स्थानों पर जमा किया जाता है अौर माल अधिक होने पर व्यापारियों को बेच दी जाती है. जिसे डंपर व हाइवा में लोड कर ले जाया जाता है. इससे युवकों को अच्छी खासी आमदनी होती है. जबकि व्यापारी उससे चार गुणा ज्यादा मुनाफा कमाते है. वर्ष 2015 में डांगडुंग पहाड़ से ट्रक व हाइवा में लोड कर मैंगनिज पत्थर को ले जाने के क्रम में ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ कर बोड़ाम पुलिस व वन विभाग के हवाले कर दिया था. इसके बाद डांगडुंग पहाड़ से निकलने वाली पत्थरों की जांच करने पर उच्च कोटी के मैंगनीज पत्थर का पता चला था.
इसके बाद वन विभाग ने लगभग 50 एकड़ में फैले डांगडुंग पहाड़ को सील कर दिया था. विभाग द्वारा पहाड़ के चारों ओर पिलर गाड़ दिया गया था. लेकिन विभाग द्वारा क्षेत्र में किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण पत्थरों की चोरी जारी रही. भनक मिलने पर बोड़ाम पुलिस ने डेढ़ वर्षों में अब तक मैंगनीज पत्थर लदे तीन ट्रैक्टर बरामद कर वन विभाग को सौंपा है. जबकि इस मामले में अब तक पांच लोग जेल भी जा चुके है. इसके बाद भी पत्थरों की चोरी अब तक बंद नहीं हुई है. इसके अलावा बोड़ाम के जिलिंगडूंगरी व पहाड़पुर में भी मैंगनीज पत्थरों की अवैध खनन जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें