23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकीय श्रावणी मेला के 16 वें दिन भी बड़ी तादाद में बासुकिनाथ पहुंचे श्रद्धालु, हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा फौजदारीनाथ मंदिर

श्रद्धालुओं की संख्या का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि क्यू कॉम्प्लेक्स के पहले तल तक श्रद्धालुओं की कतार पहुंच गयी थी और शिवगंगा

बासुकिनाथ. राजकीय श्रावणी मेला के सोलहवें दिन भी बड़ी तादाद में श्रद्धालु बासुकिनाथधाम पहुंचे. श्रद्धालुओं की संख्या का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि क्यू कॉम्प्लेक्स के पहले तल तक श्रद्धालुओं की कतार पहुंच गयी थी और शिवगंगा के चारों ओर श्रद्धालु दिखाई दे रहे थे. मंगलवार को हर-हर महादेव के नारों से पूरा मेला क्षेत्र गूंज रहा है. एक तरफ श्रद्धालु कतारबद्ध होकर हाथ में पवित्र गंगाजल लिए बाबा पर जलार्पण करने का इंतजार कर रहे थे. वहीं, दूसरी तरफ प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं सुरक्षा बल के जवान श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने का कार्य कर रहे हैं. साथ ही श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसे सुनिश्चित कर रहे थे. डीसी आंजनेयुलु दोड्डे एवं एसडीओ कौशल कुमार मेला क्षेत्र की सभी गतिविधियों पर नजर बनाये हुए थे. उपायुक्त द्वारा समय पर अधिकारियों को लगातार निर्देश दिया जा रहा था. एनडीआरएफ की टीम सुबह सबेरे से ही अपने मोटर बोट के साथ शिवगंगा में उपस्थित दिखाई दे रही थी. साथ ही किसी प्रकार की कठिनाई श्रद्धालुओं नहीं हो इसका ध्यान रखा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सुबह से ही अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होकर पूरी तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं. मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सूचना सहायता कर्मी सुबह से ही अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं. सूचना सहायता कर्मी द्वारा बिछड़ों को मिलाने का कार्य किया जा रहा है. ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से बिछड़ों को मिलाया जा रहा है. साथ ही वैसे श्रद्धालु जिनकी तबीयत खराब हो जा रही थी उन्हें स्वास्थ्य शिविर तक पहुंचाने का कार्य भी सूचना सहायता कर्मी द्वारा किया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें