दुमका : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 31 जुलाई तक सभी नागरिकों के लिए खासकर 18-19 वर्ष आयु तक के युवक-युवतियों के नाम को मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ‘कोई मतदाता छूटे नहीं‘ है. इस विशेष अभियान के दौरान योग्य नागरिकों के द्वारा प्रपत्र 6 भर कर संलग्न कागजात के साथ संबंधित इआरओ/एइआरओ/सुपरवाइजर बीएलओ को जमा कराना होगा.
सभी बीएलओ भी घर-घर जाकर प्रपत्र 6,7,8 एवं 8 क उपलब्ध करायेंगे एवं प्रपत्र स्वीकार करेंगे. योग्य नागरिक अपना प्रपत्र ऑनलाइन/ऑफलाइन भी जमा कर सकते हैं. विशेष अभियान अंतर्गत दो दिन क्रमश: 8 जुलाई एवं 22 जुलाई को स्पेशल कैंपेन की तिथि होगी एवं सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ उक्त पत्र के साथ उपस्थित रहेंगे. जिला अंतर्गत सभी महाविद्यालयों-प्रशिक्षण संस्थानों में भी प्रपत्र उपलब्ध रहेगा. अभियान के दौरान मृत मतदाता का नाम विलोपित करने हेतु उनके परिवार वाले प्रपत्र 7 उपलब्ध करायेंगे,
साथ ही मतदाता जिनका नाम एक से अधिक स्थानों पर है, वे प्रपत्र 7 भरकर अपना नाम विलोपित करायेंगे. दिव्यांग एवं नव विवाहित महिला का नाम प्रपत्र 6 या एक हीं विधानसभा क्षेत्र में रहने की स्थिति में प्रपत्र 8 क भरकर जमा करेंगे. वर्तमान में फोटो रिप्लेसमेंट कार्यक्रम चल रहा है, वैसे मतदाता जिनका फोटो श्वेत/श्याम, धुंधला, अस्पष्ट है तो वे संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ/प्रखंड कार्यालय से संपर्क कर रंगीन फोटो बनवा सकते हैं. इस अभियान के दौरान जेंडर गेप को संतुलित रखने हेतु महिला मतदाता को जागरूक किया जायेगा, जिसमें सहिया-सेविका आदि का सहयोग लिया जायेगा.