बासुकिनाथ / सरैयाहाट : झारखंड विकास मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष जयकांत मंडल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुधवार की देर शाम मशाल जुलूस निकाला. राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाये. जुलूस में नारे लगाते हुए बासुकिनाथ बस स्टैंड, नंदी चौक, नागनाथ चौक होते हुए समूचे बाजार का भ्रमण किया. कार्यकर्ताओं ने नारे लिखे तख्ती लेकर अडाणी पावर प्लांट का विरोध किया. वरीय नेता विजय कुमार तिवारी ने कहा कि विकास के नाम पर सरकार राज्य की जनता को प्रताड़ित कर रही है.
जनता सब समझ रही है. राज्य में गरीबों का जमीन हड़प कर अपना प्लांट बैठाना चाहती है. राज्य में विकास के नाम पर लूट मची है. कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश महासचिव सह पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के पर लगाये गये झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग की. अडाणी कंपनी वापस जाओ, मोरिया के ग्रामीणों के साथ जो घटना घटी है उसकी न्यायिक जांच हो आदि मांगों को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. मौके पर सुबोध मिश्रा, संजीव राय, विनोदानंद झा, नेपाल राय, विनोद शर्मा, जयराम महतो, बंबई हेंब्रम, मंगल सोरेन, सोनालाल मुर्मू, पंकज ओझा, रामेश्वर किस्कू, गणेश यादव, दिवेश खिरहर आदि उपस्थित थे.