Advertisement
रिंग रोड का ट्रायल शुरू, नहीं प्रवेश करेंगे बड़े वाहन
खाद्य सामग्रियों वाली गाड़ियां व महत्वपूर्ण गाड़ियों को ही शहर में प्रवेश की अनुमति दुमकावासियों को मिलेगा जाम से निजात दुमका : उपराजधानी दुमका में रिंग रोड का ट्रायल शुरू कर दिया गया है. हालांकि कुछ कार्य शेष बचे हुए हैं. इसे जल्द ही पूरा कराने का निर्देश उपायुक्त राहुल कुमार सिंन्हा ने दिया. श्री […]
खाद्य सामग्रियों वाली गाड़ियां व महत्वपूर्ण गाड़ियों को ही शहर में प्रवेश की अनुमति
दुमकावासियों को मिलेगा जाम से निजात
दुमका : उपराजधानी दुमका में रिंग रोड का ट्रायल शुरू कर दिया गया है. हालांकि कुछ कार्य शेष बचे हुए हैं. इसे जल्द ही पूरा कराने का निर्देश उपायुक्त राहुल कुमार सिंन्हा ने दिया. श्री सिन्हा ने मंगलवार को रिंग रोड का निरिक्षण भी किया और विभागीय पदाधिकारियों को सड़क निर्माण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उपायुक्त ने कहा कि बाहरी वाहन जिन्हें दुमका से कोई सरोकार नहीं है वे दुमका शहर में प्रवेश नहीं करेंगे. जिससे उपराजधानीवासियों को जाम से निजात मिलेगी.
किसे किस ओर से पड़ेगा गुजरना
रामपुर मोड़ से रिंग रोड होते हुए यूनिवर्सिटी मोड़, हुसैनी चौक रेलवे स्टेशन के निकट डायवर्सन होते हुए पुसारो ओवर ब्रिज तक आयेंगे. धनबाद, आसनसोल जाने वाले वाहन ओवर ब्रिज के उपर से तथा भागलपुर, गिरिडीह, देवघर वाली गाड़ियां ओवरब्रिज के पहले नीचे से जायेंगी.
पाकुड़-साहिबगंज के लिये हुसैनी चौक से एडीबी सड़क होकर जायेगी, भागलपुर और देवघर से आने वाली गाड़ी पुसारो ओवरब्रिज से रिंग रोड के उपर चढ़ेगी और पूरे रिंग रोड डायवर्सन होते हुये रामपुर मोड़ तक आयेगी. मधुपुर, जामताड़ा, आसनसोल वाली गाड़िया भी दुधानी आने के बदले रिंग रोड की तरफ (पुसारो) जायेगी एवं रिंग रोड का उपयोग करेंगी. उपायुक्त ने कहा कि रेलवे ओवरब्रिज बनने तक डायवर्सन का इस्तेमाल किया जा सकता है. बताया कि विपरीत परिस्थिति के लिये डायवर्सन के समीप क्रेन आदि रहेंगे, जिनकी वक्त पड़ने पर सहायता भी ली जा सकती है. रिंग रोड के दोनों तरफ पीसीसी किया जायेगा तथा शहर में मालवाहक गाड़ियों के आवागमन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी. सिर्फ खाद्य समाग्रियों वाली गाड़ियां, पेट्रोल/डीजल या अत्यावश्यक उपयोग और महत्व की गाड़ियों को ही शहर में प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी.
शहर प्रवेश के निकट लगेगा टोल टैक्स
दुमका नगर. उपायुक्त ने कहा कि नगर पर्षद का टोल टैक्स भी अब शहर में प्रवेश के निकट लगेगा. जैसे एक टोल टैक्स केन्द्र पुसारो पुल के बाद नगर पर्षद क्षेत्र में लगेगा ताकि जो वाहन दुमका नगर क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर रहे हैं. उनसे टोल टैक्स नहीं वसूला जायेगा. निरीक्षण के दौरान पथ प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता घनश्याम अग्रवाल, सहायक अभियंता रमेश श्रीवास्तव, इंजीनियर अश्विनी पुरी, इंजीनियर रमेश, प्रोजेक्ट मैनेजर राघव रेड्डी एवं आनन्द राय आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement