10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ ने मकान पर दिलाया कब्जा तीन वर्षों से चल रहा था विवाद

दखल को लेकर दो परिवार आ गये थे आमने-सामने किराये के मकान पर कर बैठा था कब्जा दलाही : अनुमंडल पदाधिकारी आदेशानुसार मंगलवार को अंचलाधिकारी परमेश्वर मुंडा के नेतृत्व में थाना प्रभारी अमित लकड़ा, एवं अंचल निरिक्षक शिशिर चक्रवर्ती सहित पुलिस बल की उपस्थिति में नागरापाथर मौजा के मकान जमाबंदी नंबर 9/2, पुराना दाग न0 […]

दखल को लेकर दो परिवार आ गये थे आमने-सामने

किराये के मकान पर कर बैठा था कब्जा
दलाही : अनुमंडल पदाधिकारी आदेशानुसार मंगलवार को अंचलाधिकारी परमेश्वर मुंडा के नेतृत्व में थाना प्रभारी अमित लकड़ा, एवं अंचल निरिक्षक शिशिर चक्रवर्ती सहित पुलिस बल की उपस्थिति में नागरापाथर मौजा के मकान जमाबंदी नंबर 9/2, पुराना दाग न0 274,275, एवं 278 में कुल रकवा सात काट्ठा 13 धूर में बने मकान का ताला खुलवा कर धंनजय मंडल पिता मनभरण मंडल ग्राम नागरापाथर को दखल दिलाया गया. विदित हो कि उक्त मकान एवं जमीन को लेकर विगत तीन वर्षों से अनुमंडल न्यायालय में धनंजय मंडल एवं अभय चन्द्र दास के बीच मामला चल रहा था. अक्तूबर 2015 को उक्त मकान एवं जमीन के दखल को लेकर अभय चन्द्र दास एवं धनंजय मंडल के परिवारों में मारपीट का मामला थाना में दर्ज हुआ था.
धंनजय मंडल के पिता मनभरन मंडल ने शिक्षक अभय चन्द्र दास को करीब दस वर्ष पूर्व किराया में उक्त मकान को दिया था. अभय चन्द्र दास नागरापाथर में अपना नया पक्का मकान बनाकर सपरिवार रहने लगे तथा भी भाड़े के मकान को भी दबंगई के साथ अपना घर मानकर कब्जे में रखा था. जब धंनजय मंडल सपरिवार नागरापाथर स्थित मकान में आया तो दोनों परिवारों में जमकर मारपीट हो गई. अंचलाधिकारी परमेश्वर मुंडा के द्वारा कब्जा दिलाने के दौरान घर के सारे सामग्री को अभय चन्द्र दास की उपस्थिति में घर से निकाल कर उनके जिम्मे कर दिया गया एवं धनंजय मंडल को उनका मकान ताला खुलवाकर सुपुर्द किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें