रानीश्वर : सुखाड़ राहत के तहत किसानों को राशि उपलब्ध कराने के लिए अंचल कार्यालय रानीश्वर से विभिन्न बैंकों में राशि भेज दी गयी है, पर बैंक प्रबंधन की लापरवाही के कारण किसानों को सुखाड़ राहत की राशि का भुगतान पाने में बिलंव हो रही है़ अंचलाधिकारी मो एजाज आलम ने बताया कि किसानों द्वारा उपलब्ध कराये गये उनके बैंक खाते में राशि के भुगतान हेतु संबंधित बैंकों को किसानों की सूची के साथ राशि भी उपलब्ध करा दी गयी है़,पर बैंक प्रबंधन ठीक से काम नहीं कर रहा,
जिसके कारण किसानों को सुखाड़ राहत मिलने में बिलंव हो रहा है. इस कारण किसानों को काफी परेशािनयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें कार्यालयों का चक्कर काटना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय से बैंक को भेजे गये किसानों के बचत खाता नंबर में कुछ किसानों का खाता नंबर गलत रहने पर बैंक ने सभी का भुगतान रोक दिया था़ बैंकों में वैसे किसानों का बैंक खाता नंबर सुधार कर भेजा गया है़ किसानों को सुखाड़ राहत की राशि भुगतान के लिए प्रखंड क्षेत्र के सभी एसबीआई, ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक, कनाडा बैंक के अलावे बंगाल के भी कुछ बैंक में किसानों का सुखाड़ राहत की राशि भेजी गयी है़