Advertisement
राजबांध गांव में बैठक कर जताया विरोध
पूर्व से मांझी थान होते हुए दूसरे मांझी थान के निर्माण का विरोध दुमका : दुमका प्रखंड के राजबांध गांव में जयश्री टुडू के अध्यक्षता में जोग मांझी, गुडित, प्राणिक, नायकी, कुडमनायकी और रैयतों ने बैठक की. जिसमें बांसकनाली गांव में पूर्व से मांझी थान होते हुए वहां दूसरे मांझी थान के निर्माण और अन्य […]
पूर्व से मांझी थान होते हुए दूसरे मांझी थान के निर्माण का विरोध
दुमका : दुमका प्रखंड के राजबांध गांव में जयश्री टुडू के अध्यक्षता में जोग मांझी, गुडित, प्राणिक, नायकी, कुडमनायकी और रैयतों ने बैठक की. जिसमें बांसकनाली गांव में पूर्व से मांझी थान होते हुए वहां दूसरे मांझी थान के निर्माण और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. सरकार द्वारा दूसरा मांझी थान बनाये जाने का विरोध किया गया और इस मौके पर ग्रामीणों ने इसका समर्थन करने वाले ग्राम प्रधान मांझी संगठन और मांझीथान-जाहेरथान संवर्द्धन समिति समेत संगठन के प्रमंडलीय अध्यक्ष भीम मंडल, भाजपा नेत्री डॉ शर्मिला सोरेन तथा विधायक सह कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी व मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया गया.
ग्रामीणों ने कहा कि यहां मांझीथान के बदले कुछ अन्य जन उपयोगी भवन जैसे हॉस्पिटल, शैक्षणिक, सांस्कृतिक संस्थान, आदिवासी कला केंद्र, आदिवासी संग्रहालय, आदिवासी परम्परगत औषधि शोध संस्थान आदि बनाने बनाने की मांग की. इस मौके पर उलिस मुर्मू, रूजवेल मुर्मू, मोनसी मुर्मू, आईस तोलोसी मुर्मू, ठाकुरन मरांडी, लिलिमा मरांडी, सोनू मुर्मू, होपना टुडू, बाबूलाल कोल, विभूति मुर्मू, धोना हांसदा, प्रेम हांसदा, अमिन हांसदा, राजेश मुर्मू आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement