दुमका : चिह्नित झारखंड आंदोलनकारी संघ के जिला समिति की अहम बैठक सोमवार को स्थापना कार्यालय प्रांगण में संयोजक विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्य रूप से राज्य के 922 चिन्हित झारखंड आंदोलनकारियों के पेंशन भुगतान अब तक शुरु न हो पाने के मुद्दे पर चरचा की गयी. श्री चौधरी ने सरकार द्वारा पेंशन भुगतान के लिए संचिका की सारी प्रक्रिया पूरी कर लिये जाने तथा दुमका के उपायुक्त द्वारा गृह कारा आपदा प्रबंधन विभाग के प्रेषित पत्र के
आलोक में रिपोर्ट उपलब्ध करा दिये जाने की जानकारी भी साझा की. श्री चौधरी ने उम्मीद जताया कि जनवरी महीने में ही पेंशन के भुगतान शुरू हो जाने की उम्मीद है. पेंशन भुगतान शुरू कराने के लिए तथा सरकार पर दवाब बनाने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही रांची जायेगा और अवर सचिव गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग से वार्ता करेगा. बैठक में कान्हू मुर्मू, नागेश्वर हांसदा, सोनालाल टुडू, रघुनाथ मरांडी, मार्शल मरांडी, चिंतामुनि किस्कू, बड़का बास्की, मिसिल किस्कू, सुकलाल हेंब्रम, बानेश्वर टुडू, बाबूलाल मुर्मू, बुढ़ा टुडू, बाबूधन सोरेन, कांग्रेस सोरेन, गोपाल मरांडी, ढेना हांसदा, लखीराम किस्कू आदि मौजूद थे.